कोटपूतली: कोटपूतली के किरतपुरा में ऑपरेशन चेतना चल रहा है. मासूम चेतना को बोरवेल में फंसे 90 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन में बारिश बाधा बनी हुई है. बीती रात से क्षेत्र में रूक-रूक कर बारिश हो रही है. जोकी रेस्क्यू ऑपरेशन को प्रभावित कर रही है.
बोरवेल के पास खोदे हुए गड्ढे में वैल्डिंग करके केसिंग उतारी जा रही थी. लेकिन बारिश के चलते वैल्डिंग करने में परेशानी आ रही है. बारिश के बीच NDRF टीम जुटी हुई हैं. केसिंग का अंतिम पाइप डाला जा रहा है. पाइप डालने के बाद टनल का काम होगा. बारिश होने के बाद अब टनल के काम में भी विशेष सावधानी बरतनी होगी.
वहीं कलेक्टर कल्पना अग्रवाल का कहना है कि सभी दुआ कर रहे हैं कि बच्ची सकुशल निकल जाए.ऑपरेशन की समय अवधि और स्थिति को लेकर अधिकारियों ने चुप्पी साधी हुई है.
#Kotputli #किरतपुरा: मासूम चेतना को बोरवेल में फंसे 90 घंटे से ज्यादा का वक्त बीता
— First India News (@1stIndiaNews) December 27, 2024
रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा बनी बारिश, बीती रात से क्षेत्र में हो रही रूक-रूक कर बारिश, रेस्क्यू ऑपरेशन को कर रही प्रभावित...#RajasthanWithFirstIndia #KotputliBorewellAccident @NDRFHQ @SDRFRaj… pic.twitter.com/m7eQzSPQbo