Kotputli Borewell Rescue: चेतना की जिंदगी बचाने की मुहिम जारी, 40 से ज्यादा घंटे बीतने के बाद भी प्रशासन को नहीं मिली सफलता

Kotputli Borewell Rescue: चेतना की जिंदगी बचाने की मुहिम जारी, 40 से ज्यादा घंटे बीतने के बाद भी प्रशासन को नहीं मिली सफलता

कोटपूतली: कोटपूतली की बढ़ियाली ढाणी मे ऑपरेशन चेतना चल रहा है. 40 से ज्यादा घंटे बीतने के बाद भी प्रशासन को सफलता नहीं मिली है. प्लान A के बाद बीती रात से प्लान B पर काम शुरू हो गया है. बीती रात से दोनों प्लानों पर एक साथ काम हो रहा है.

SDRF-NDRF टीम बोरवेल से मासूम चेतना को निकालने का प्रयास कर रही हैं. वहीं दूसरी ओर फरीदाबाद से पाइलिंग मशीन बुलाई गई है. JCB से बोरवेल से 15 फीट की दूरी पर मिट्टी खोदने का काम शुरू हो गया है. मौके पर हाइड्रो क्रेन भी बुलाई गई है.

बता दें कि कल तक रेस्क्यू टीम की तरफ से शिकंजा नुमा यंत्र के माध्यम से बच्ची को बाहर निकाला जा रहा था. बालिका को J हुक के जरिए फंसाया गया और L सपोर्ट तकनीक का सहारा लिया. ताकि उसे सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला जा सके. इससे पहले, कुछ सफलता मिली थी और बच्ची को थोड़ी ऊंचाई तक खींचा भी गया था, लेकिन कैमरे के बार-बार खराब हो जाने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में कठिनाई आई.

रेस्क्यू ऑपरेशन में NDRF और SDRF की टीमें जुटी हुई हैं, और स्थानीय विधायक हंसराज पटेल समेत प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. अधिकारियों का कहना है कि टीम पूरी कोशिश कर रही है और जल्द ही बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा.