नई दिल्ली: लंदन के वैज्ञानिकों ने पहली बार लैब में इंसानी दांत उगाए हैं. भविष्य में फिलिंग या इंप्लांट के बजाय कुदरती विकल्प मिल सकता है. वैज्ञानिकों के अनुसार जिस विधि से लैब में दांत उगाए गए हैं उससे इन्हें इंसान के मुंह में भी उगाया जा सकता है.
दांत टूटने पर लोग फिलिंग या इंप्लांट की जगह कुदरती दांत पा सकेंगे. रिपोर्ट के अनुसार लैब में दांत इंसानी कोशिकाओं से तैयार किए गए हैं. वैज्ञानिकों की टीम दो तरीकों से इस पर कार्य कर रही है.
पहला तरीके के अनुसार दांत को लैब में पूरा उगाकर जबड़े में लगाया जाए. वहीं दूसरे तरीके में दांत की शुरुआती कोशिकाएं जबड़े में लगाई जाएंगी. जिससे दांत अपने आप विकसित हो जाएगा.