जयपुरः जयपुर कमिश्नरेट के बगरू थाना इलाके में मंगलवार सुबह वाटिका इन्फोटेक सिटी में एक दिल दहला देने वाली वारदात घटित हुई. जब मॉर्निंग वॉक से घर लौट रहे एक लेबर इंस्पेक्टर की गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई. हत्या करने के बाद हत्यारा कैब लूट कर फरार हो गया और पुलिस नाकाबंदी देख पकड़े जान का अंदेशा होने पर फुलेरा थाने में जाकर सरेंडर कर दिया. वहीं सरेराह हुई हत्या की वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पुलिस और FSL टीम मौके पर पहुंची. साथ ही डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद मीणा सहित अन्य अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे. मृतक के परिजनों से बात करके भी पुलिस ने जानकारी जुटाई.
डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि वाटिका इन्फोटेक सिटी में रहने वाले लेबर इंस्पेक्टर शंकर लाल आज सुबह जब मॉर्निंग वॉक करके घर लौट रहे थे तभी गोलियों से भूनकर उनकी हत्या कर दी गई. RAC दिल्ली में कार्यरत जवान अजय कुमार ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले शंकर लाल ने अपनी एक रिश्तेदार युवती से अजय की सगाई करवाई थी और कुछ महीने बाद वह सगाई टूट गई. जिसके चलते अजय ने शंकर लाल से रंजिश रखना शुरू कर दिया और उसी के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया. हालांकि यह जांच का विषय है और जांच में तमाम तथ्य सामने आने पर ही इसका खुलासा किया जा सकेगा. वहीं वारदात की सूचना पर बगरू विधायक कैलाश वर्मा भी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिल उन्हें ढांढस बंधाया. इसके साथ उन्होंने पुलिस के अधिकारियों से बातचीत कर पूरी वारदात की जानकारी भी ली.
वहीं इस पूरे घटनाक्रम के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि पटाखे चलने जैसी आवाज सुनाई दी और आसमान में पक्षी उड़ते हुए दिखाई दिए तब वह घर से बाहर निकल कर आए. तब उन्होंने देखा कि शंकर लाल लहूलुहान अवस्था में अपने घर से 50 मीटर की दूरी पर सड़क पर पड़े हुए थे और एक व्यक्ति कैब में बैठकर तेजी से वहां से निकल रहा था. जिसने पहले एक मकान में टक्कर मारी और आगे खड़ी एक गाड़ी को टक्कर मारते हुए वहां से भाग निकला. कुछ देर बाद शंकर लाल के घर के ठीक सामने स्थित मकान से घबराया हुआ कैब चालक बाहर निकाल कर आया. जिसने लोगों को बताया कि सिंधी कैंप से कैब बुक करके एक व्यक्ति उसको लेकर आया जिसने राइफल से फायरिंग कर शंकर लाल की हत्या की और फिर उसे धमकाते हुए वहां से भाग जाने को कहा. जिस पर कैब चालक ने भाग कर सामने स्थित मकान में घुस अपनी जान बचाई. वहीं आरोपी उसकी कैब लूट कर मौके से फरार हो गया. वहीं मृतक के ताऊ मोहन लाल ने बताया कि मृतक के रिश्तेदार पूरणदास पर उन्हें शक है कि यह हत्या उसने करवाई है. क्योंकि पूरणदास ने अपने बीवी और बच्चों को छोड़ रखा है. उसके बच्चों को शंकर लाल ने पला और दो बच्चों की शादी करवा दी. वहीं तीसरी लड़की का रिश्ता अजय के साथ हुआ था जो सगाई टूटने पर खत्म हो गया. पूरणदास लंबे समय से शंकर लाल से रंजिश रखता आ रहा है और उसने सगाई टूटने का फायदा उठाते हुए अजय को बरगलाकर शंकर लाल की हत्या करवाई है. फिलहाल पुलिस तमाम पहलुओं को मद्देनजर रखते हुए जांच कर रही है.
हत्या की इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है. वहीं पुलिस तमाम पहलुओं को मद्देनजर रखते हुए जांच कर रही है. आरोपी द्वारा अपनी सर्विस SLR से 10 राउंड फायरिंग कर हत्या की वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई है. जिसको लेकर FSL द्वारा जांच की जा रही है. वहीं इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अब मृतक के परिजनों की ओर से बगरू थाने में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी.