जल जीवन मिशन में फिसड्डी, देश में 33वें नंबर पर चल रहा राजस्थान, रिपोर्ट कार्ड भी अच्छा नहीं

जयपुरः जल जीवन मिशन में राजस्थान अभी भी फिसड्डी ही बना हुआ है. राजस्थान में अभी आधा भी काम नहीं हुआ, लेकिन दूसरी तरफ इस मिशन में भ्रष्टाचार की गंगा लगातार बह रही है. राजस्थान में हुए जल जीवन मिशन घोटाले की जांच अब सीबीआई करेगी. देश के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में राजस्थान नीचे से दूसरे स्थान पर है. वहीं राजस्थान का एक भी जिला ऐसा नहीं है, जिसने लक्ष्य हासिल कर लिया है. जल जीवन मिशन में आखिर क्या है राजस्थान की स्थिति, देखिए हमारे एसोसिएट एडिटर नरेश शर्मा की इस रिपोर्ट में

देश के हर घर को नल से जल पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने राज्यों के सहयोग से जल जीवन मिशन की शुरुआत की थी. राजस्थान में यह मिशन भ्रष्टाचार में गति पकड़ गया, लेकिन नल से जल पहुंचाने के मामले में अभी भी फिसड्डी ही है. देश के सभी 34 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश की रिपोर्ट देखे तो राजस्थान 33वें नंबर पर है. यानि अंतिम से दूसरे स्थान पर है. राजस्थान के पीछे सिर्फ पश्चिम बंगाल ही है. अगस्त 2019 में इस मिशन की शुरुआत हुई थी, लेकिन अभी तक राजस्थान के आधे घरों में भी नल से जल नहीं पहुंचा है. राजस्थान में कुल एक करोड़ 6 लाख 99 हजार 741 घर है. अभी तक महज 52 लाख 8 हजार 511 घरों तक ही नल पहुंचा है. इनमें जल है या नहीं यह अलग जांच की विषय है. यानि राजस्थान में अभी 48.68 फीसदी ही प्रगति हुइ्र है. दूसरे शब्दों में कहें तो राजस्थान आधा सफर भी तय नहीं कर पाया. कारण साफ है प्रदेश का जलदाय विभाग अफसरो के साथ भ्रष्टाचार में लिप्त था, बजाय लोगों को नल से पानी पिलाने के. जब यह मिशन शुरु हुआ था तब राजस्थान के 95 लाख 25 हजार 610 घर नल से वंचित थे. मिशन शुरु होने के बाद 40 लाख 34 हजार घरों तक नल पहुंचा है. यानि राजस्था के जिन कुल 52 लाख घरों मे नल से जल पहुंचा है, उनमे से 40 लाख घर तो मिशन शुरू होने के बाद कवर हुए है. खुद प्रदेश के जलदाय मंत्री मानते है कि राजस्थान में जल जीवन मिशन में जो काम दिखाया जा रहा है वह हुआ ही नहीं. लोगों के घरो तक नल तो लगा दिए लेकिन उनमें पानी नहीं है, यानि गड़बड़ी तो हुइ्र है.

100 फीसदी लक्ष्य हासिल करने वाले राज्य
 गोवा,  अंडमान और निकोबार,  दादर एवं नागर हवेली और दमन एवं दीव
 हरियाणा,  तेलंगाना,  पुडुचेरी,  गुजरात,  पंजाब
 हिमाचल प्रदेश,  अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम
राजस्थान व पश्चिम बंगाल में 50 फीसदी भी काम पूरा नहीं

अब बात करते है राजस्थान के जिलों की रिपोर्ट कार्ड का. जल जीवन मिशन को पांच साल पूरे होने वाले है, लेकिन विडंबना है कि राजस्थान का एक भी जिला पूरा लक्ष्य हासिल नहीं कर पाया. प्रदेश के सबसे छोटा जिला दूदू भी अभी तक 100 फीसदी लक्ष्य नहीं पूरा कर पाया. जलदाय मंत्री कन्हैयाल चौधरी का गृह जिला टोंक भी पिछड़ा हुआ है. अभी तक वहां पर आधा काम भी नहीं हुआ. पूर्व जलदाय मंत्री बीडी कल्ला के बीकानेर 52 फीसदी के करीब काम हुआ है. राजस्थान के चार जिले डूंगरपुर, बांसवाड़ा, डीग व बाड़मेर सबसे पिछड़े है. यहां पर अभी तक 25 फीसदी काम भी पूरा नहीं हुआ है. शाहपुरा में 86 फीसदी काम पूरा होने का दावा सरकारी आंकड़ों में किया जा रहा है, लेकिन यह वही क्षेत्र है जहां के काम पर सवाल उठे थे और जल जीवन मिशन का घोटाला सामने आया था. गणपति ट्यूबवेल व श्याम ट्यूबेव के काम इन्हीं क्षेत्रों मे थे. ऐसे में सवाल यह भी उठता है कि वास्तव में काम भी दावे के अनुसार हुआ है या नहीं

50 से अधिक फीसदी काम वाले जिले
जिला कुल घर नल से कनेक्‍शन नल से कनेक्‍शन
वाले घर वाले घर (%)
दूदू 66,722 61,371 91.98
शाहपुरा 1,55,919 1,34,473 86.25
श्रीगंगानगर 1,83,300 1,49,640 81.64
डीडवाना-कुचामन 2,84,996 2,27,551 79.84
हनुमानगढ़ 2,92,512 2,21,281 75.65
भीलवाड़ा 2,76,514 2,05,812 74.43
अनूपगढ़ 1,19,101 87,602 73.55
पाली 3,00,791 2,14,884 71.44
झालावाड़ 2,53,532 1,72,604 68.08
चुरू 3,02,176 1,97,957 65.51
राजसमंद 2,03,318 1,25,494 61.72
ब्यावर 1,96,853 1,14,670 58.25
जयपुर ग्रामीण 4,41,680 2,53,799 57.46
सवाईमाधोपुर 1,42,886 80,550 56.37
अजमेर 1,48,739 82,768 55.65
नागौर 3,05,964 1,70,003 55.56
बालोतरा 2,04,557 1,13,572 55.52
नीमकाथाना 1,89,310 01,03,953 54.91
जोधपुर ग्रामीण 3,31,253 1,74,705 52.74
बीकानेर 3,06,778 1,60,000 52.16
खैरथल-तिजारा 1,45,808 75,143 51.54
सिरोही 1,82,076 93,196 51.19
करौली 1,66,440 85,124 51.14

इन जिलों ने आधा सफर भी नहीं किया
जिला कुल घर नल से कनेक्‍शन नल से कनेक्‍शन
वाले घर वाले घर (%)

टोंक 2,20,099 1,09,576 49.79
कोटपूतली-बहरोड़ 2,05,267 1,01,027 49.22
झुंझुनूं 2,69,935 1,31,282 48.64
जालौर 2,26,009 1,08,695 48.09
भरतपुर 2,12,746 1,00,135 47.07
केकड़ी 1,08,152 50,584 46.77
सीकर 2,69,218 1,21,655 45.19
कोटा 1,61,334 71,351 44.23
गंगापुरसिटी 1,52,441 62,714 41.14
दौसा 2,56,684 1,02,773 40.04
अलवर 2,52,002 96,316 38.22
बूंदी 1,92,891 68,684 35.61
धौलपुर 1,81,509 64,095 35.31
सलूम्बर 1,32,272 44,445 33.60
बारां 2,38,350 78,474 32.92
सांचौर 1,58,066 51,353 32.49
जैसलमेर 1,20,906 38,793 32.09
फलौदी 1,11,006 34,175 30.79
चित्तोड़गढ़ 2,93,887 82,319 28.01
उदयपुर 4,34,971 1,20,081 27.61
प्रतापगढ़ 1,69,964 44,290 26.06

राजस्थान के चार जिले सबसे फिसड्डी
जिला कुल घर नल से कनेक्‍शन नल से कनेक्‍शन
वाले घर वाले घर (%)
डूंगरपुर 3,05,683 69,628 22.78
बांसवाड़ा 3,81,364 84,069 22.04
डीग 1,77,427 34,801 19.61
बाड़मेर 2,66,333 31,044 11.66
कुल 1,06,99,741 52,08,511 48.68