नई दिल्लीः ललित मोदी ने भारत की नागरिकता छोड़ी है. भारतीय पासपोर्ट सरेंडर करने के लिए ललित मोदी ने आवेदन किया है. लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में आवेदन किया है. प्रशांत महासागर में एक टापू देश वनुआतु की नागरिकता हासिल की.
इस मामले पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि मौजूदा नियमों और प्रक्रियाओं के तहत इसकी जांच की जाएगी. ललित मोदी मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशी मुद्रा कानूनों के उल्लंघन का आरोपी है. मई 2010 में देश छोड़कर यूके भाग गए थे.