उत्तराखंड के उत्तरकाशी में लैंडस्लाइड, गंगोत्री हाईवे हुआ बंद, केदारनाथ रेस्क्यू ऑपरेशन का आज आखिरी दिन

उत्तराखंडः उत्तराखंड के उत्तरकाशी में लैंडस्लाइड हो गई. भूस्खलन के चलते मलबा आने से गंगोत्री हाईवे बंद हो गया है. और आने जाने के लिए मार्ग जाम हो गया है. हालांकि राहत दल द्वारा अभियान चलाकर रास्ता चालू किया जा रहा है. 

वहीं केदारनाथ में अभी भी कई लोग फँसे हुए है. करीब 300 लोगों को निकाला जाना बाकी है. जहां आज रेस्क्यू ऑपरेशन का आखिरी दिन है. हेलीकॉप्टर से लोग को निकाला जा रहा है.  

हिमाचल में भारी बारिश से हालात बिगड़ गए है. हिमाचल में बारिश से अब तक 13 लोगों की मौत हो गई है. वहीं इस आफत के चलते करीब 40 लोगों की तलाश जारी है. हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में बादल फटा है. नेशनल हाईवे 505 के पास बादल फट गया है.