प्रयागराज : कल महाकुंभ का आखिरी स्नान है. शिवरात्रि के स्नान के साथ कुंभ मेले का समापन होगा. अब तक 63 करोड़ से ज्यादा लोगों ने महाकुंभ में स्नान किया है. कल बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पवित्र स्नान के लिए पहुंचने का अनुमान है.
जिसके चलते आज शाम 4 बजे से मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया जाएगा. शाम 6 बजे से प्रयागराज शहर में गाड़ियों की एंट्री बंद हो जाएगी. जरूरी सेवाओं के वाहनों को प्रशासन ने छूट दी है.
अमृत स्नान के मद्देनजर इस बार सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए है. देशभर से श्रद्धालुओं के वाहन शहर के बाहर पार्किंग पहुंच रहे है. महाकुंभ में VVIP पास रद्द है, निगरानी के लिए हैलिकॉप्टर तैनात किए है.
बता दें कि दुनियाभर में सनातन का सबसे बड़ा पर्व "महाकुंभ-2025" छाया हुआ है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में अब तक 63 करोड़ से अधिक श्रद्धालु डुबकी लगा चुके है.
इस बीच महाकुंभ में श्रद्धालुओं के साथ ही बॉलीवुड और राजनीतिक क्षेत्र से लोगों का आना जारी है. सोमवार को बॉलीवुड अभिनेता अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने संगम में डुबकी लगाई.