तबादलों का आज अंतिम दिन ! आज शाम तक कई विभागों की जारी होगी तबादला सूचियां

जयपुर: तबादलों का आज अंतिम दिन है. आज शाम तक कई विभागों की तबादला सूचियां जारी होगी. खान, वन, PWD, पर्यटन, सहकारिता में भी तबादला सूचियां जारी होगी. 

कल देर शाम तक मंत्रियों के निवास पर तबादला आवेदकों की भीड़ लगी रही. आज सुबह भी तबादला आवेदकों की भीड़ मंत्रियों के आवास पर दिखी.