जयपुर: तबादलों का आज अंतिम दिन है. आज शाम तक कई विभागों की तबादला सूचियां जारी होगी. खान, वन, PWD, पर्यटन, सहकारिता में भी तबादला सूचियां जारी होगी.
कल देर शाम तक मंत्रियों के निवास पर तबादला आवेदकों की भीड़ लगी रही. आज सुबह भी तबादला आवेदकों की भीड़ मंत्रियों के आवास पर दिखी.
#Jaipur: तबादलों का आज अंतिम दिन !
— First India News (@1stIndiaNews) January 10, 2025
आज शाम तक कई विभागों की जारी होगी तबादला सूचियां, खान, वन, PWD, पर्यटन, सहकारिता में भी जारी होगी तबादला सूचियां...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @ForestRajasthan @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/89K0DLlwfC