महाराष्ट्र मुख्यमंत्री नियुक्ति प्रकरण में लेटेस्ट अपडेट ! सीएम पद पर हो सकती एक नए चेहरे की नियुक्ति

नई दिल्ली: महाराष्ट्र मुख्यमंत्री नियुक्ति प्रकरण में लेटेस्ट अपडेट सामने आया हैं! मध्यप्रदेश और राजस्थान के सफल प्रयोग के बाद नया मॉडल लागू हो सकता है. अब महाराष्ट्र में भी इसी तर्ज पर नया मॉडल लागू हो सकता है. महाराष्ट्र में भी सीएम पद पर एक नए चेहरे की नियुक्ति हो सकती है. दिल्ली-नागपुर से जुड़े सूत्रों ने खुलासा किया.

अब केन्द्रीय राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल का नाम सामने आ रहा है. मुरलीधर मोहोल महाराष्ट्र के पुणे लोकसभा क्षेत्र से सांसद है. भाजपा के दिल्ली और महाराष्ट्र के बड़े नेताओं की भी सहमति के संकेत है. आरएसएस के भी मोहोल के नाम पर सहमति के संकेत है.

सूत्रों के मुताबिक परसों शिंदे ने आलाकमान को साफ संकेत दे दिए थे. फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाने पर नाराजगी के संकेत. सूत्र के मुताबिक नये फॉर्मूले में मुरलीधर के सीएम पद पर नाम का ऐलान पर्यवेक्षक कर सकते है. सूत्र के मुताबिक अजित पवार डिप्टी सीएम,शिंदे की पार्टी से एक डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. सूत्र के मुताबिक फडणवीस को राष्ट्रीय अध्यक्ष या केन्द्र में मंत्री बनाए जा सकने की भी चर्चा है.