नई दिल्ली : दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सोमवार को कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के एक छात्र और दो बहनों की हत्या की घटनाओं के बाद राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था की स्थिति पर प्रश्नचिह्न खड़ा हो गया है.
आर्यभट्ट कॉलेज के बाहर कथित रूप से चाकू मारकर हुई हत्या:
पुलिस ने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक प्रथम वर्ष के एक छात्र की रविवार को आर्यभट्ट कॉलेज के बाहर कथित रूप से चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. एक अन्य घटना में हमलावरों ने रविवार तड़के दक्षिण पश्चिम दिल्ली के आर के पुरम में दो महिलाओं की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी. दोनों बहनें थीं और संदेह है कि उनके भाई के साथ संपत्ति विवाद को लेकर उन्हें मार दिया गया। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
कानून व्यवस्था की स्थिति पर तत्काल कार्रवाई की जरूरत:
इन घटनाओं के बाद मालीवाल ने ट्वीट किया कि आज अपराधियों के मन में कानून का कोई डर नहीं है. उन्हें लगता है कि वे बच निकलेंगे. राजधानी में कानून व्यवस्था की स्थिति पर तत्काल कार्रवाई की जरूरत है. आर के पुरम की घटना के बाद राजनीतिक गतिरोध की स्थिति बन गयी है और सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति के लिए उप राज्यपाल वी के सक्सेना को जिम्मेदार ठहराया है. हालांकि, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मुखर्जी नगर में पिछले दिनों आग लगने की घटना के बाद वहां का दौरा नहीं करने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथ लिया. सोर्स भाषा