मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान फायरिंग केस को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. मुंबई पुलिस ने इस मामले में 350 पन्नों की चार्जशीट फाइल की है. केस को लेकर कई सारी डिटेल्स में चौंकानेवाली जानकारी सामने आई है.
सलमान खान की हत्या के लिए लॉरेंस गैंग ने पाकिस्तान से AK-47 राइफलें मंगवाई थी. लॉरेंस बिश्नोई गैंग की सलमान को सिद्धू मूसेवाला की तरह मारने की योजना थी. अगर सलमान खान किसी फिल्म की शूटिंग के दौरान या फिर पनवेल वाले फार्महाउस में होते तब हमला होता.
महाराष्ट्र पुलिस ने तमाम तकनीकी सबूतों के आधार पर चार्जशीट दायर की है. सलमान खान पर हमले के लिए 25 लाख रुपये की सुपारी दी थी. इतना ही नहीं इस चार्जशीट में हमले की योजना और बचकर भागने के रास्ते शामिल हैं.
350 पन्नों के इस चार्जशीट में लॉरेंस गैंग के 5 लोगों के नाम शामिल हैं. इनमें अजय कश्यप (28), गौतम विनोद भाटिया (29), वास्पी महमूद खान उर्फ चाइना (36), रिजवान हसन उर्फ जावेद खान (25), और दीपक हवासिंह उर्फ जॉन वाल्मीकी (30) के नाम हैं.
सलमान खान फायरिंग केस में बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) July 2, 2024
मुंबई पुलिस ने मामले में 350 पन्नों की चार्जशीट फाइल की, केस को लेकर कई सारी डिटेल्स में सामने आई चौंकानेवाली जानकारी...#SalmanKhan #FirstIndiaNews @CPMumbaiPolice pic.twitter.com/zqSjdEyEG1