10 साल बाद लोकसभा में नेता विपक्ष, राहुल गांधी के नाम पर लगी मुहर, INDIA गठबंधन की बैठक में हुआ फैसला

नई दिल्लीः लोकसभा में राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष होंगे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई INDIA गठबंधन की बैठक में इसको लेकर फैसला लिया गया है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जानकारी दी. खास बात ये है कि 10 साल बाद लोकसभा में नेता विपक्ष होगा. 

लेकिन अब इसको लेकर राहुल गांधी के नाम का ऐलान किया गया है. राहुल गांधी रायबरेली से सांसद है. और अब कई बड़ी कमेटियों में भी राहुल मौजूद रहेंगे. ED, CBI निदेशक चुनने में राहुल गांधी मौजूद रहेंगे. 

इससे पहले कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता बनाने का प्रस्ताव रखा गया था, जिस पर राहुल गांधी ने कहा था कि विचार करेंगे. इसके बाद अब उनके नाम पर मुहर लगी है.