जयपुर: उदयपुर और बूंदी में स्कूल में हादसे की घटना पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि उदयपुर में छज्जा गिरने से एक मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं बूंदी में स्कूल की फॉल्स सीलिंग गिरने से 5 बच्चों के घायल होने की खबर है.
अत्यंत दुखद और हृदयविदारक है. ये दर्दनाक हादसे सरकार की लापरवाही और शिक्षा संस्थानों की जर्जर स्थिति की पोल खोल रहे हैं. बच्चों की सुरक्षा जैसी संवेदनशील जिम्मेदारी पर भी सरकार का ध्यान न होना अत्यंत शर्मनाक है.
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत मासूम आत्मा को शांति प्रदान करें. वहीं शोक-संतप्त परिवारों को यह असहनीय दुःख सहने की शक्ति तथा सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.