जयपुर: 16वीं राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही जारी है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि तीन महीने से बिजली के हालात खराब है.आम जनता बिजली से इतनी त्रस्त जितनी किसी और चीज से नहीं. सरकार की जिम्मेदारी है बिजली पानी, चिकित्सा, शिक्षा आदि देने की. सदन चलते वक्त किसी प्रकार का कोई टैक्स नहीं लगाया जा सकता. विधानसभा की गरिमा को तार तार कर रहे.
विधानसभा में सूचना दिए बिना फ्यूल सरचार्ज बढ़ा दिया. बिजली का 2 महीने का बिल 1 महीने के लिए कर दिया, मंशा जनता के हित में नहीं. जोधपुर, बीकानेर, नागौर, झालावाड़ में कार्यकर्ता और बिजली कर्मचारियों में संघर्ष हुआ. परसों SMS अस्पताल में बिजली चली गई यह हालत सरकार की है. टीकाराम जूली ने कहा कि सदन जब चल रहा हो तब आप आम जनता में बिजली बढ़ोतरी नहीं कर सकते. लेकिन आप लोगों ने फ्यूल सरचार्ज बढ़ा दिए, लेकिन संविधान और विधानसभा की मान मर्यादा की वैल्यू नहीं. नए कनेक्शन में सब्सिडी मिलनी चाहिए थी. लेकिन आपने नए कनेक्शन के लिए छूट नहीं रखी. सरकार की मंशा ठीक नहीं है. हर महीने का बिल आपकी सरकार ने कर दिया.
टीकाराम जूली ने कहा कि बिजली को लेकर जनता के हित में मंशा नहीं है. विभाग का कर्मचारी काम करते हुए डेथ होने पर डिस्कॉम पल्ला झाड़ लेता है. कर्मचारियों की तनख्वाह भी कल शाम 5 बजे आई, ऐसा आज तक नहीं हुआ.विधायक कुलदीप धनकड़ ने कहा कि कांग्रेस ने बिजली के पैसे का दुरुपयोग किया. राज्य की जनता की गाढ़ी कमाई के पैसे का दुरुपयोग हुआ. कांग्रेस सरकार ने महंगी बिजली खरीद की. जनता के पैसे को यूं खर्च करने का प्रयास किया.