जयपुर: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सदन में अपने संबोधन के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी बात रखी. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि कुंभ में सिर्फ बीजेपी के लोगों को ले जाया गया और अध्यक्ष से सवाल किया कि आप भी कुंभ गए थे, हमें क्यों नहीं ले गए? उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की मंशा साफ नहीं है. टीकाराम जूली ने दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे का भी जिक्र किया और सरकार को घेरा.
इसके बाद उन्होंने अप्रॉपिएशन बिल पर अपनी बात रखी, लेकिन इस दौरान सदन में हंगामा मच गया. उन्होंने किसानों की स्थिति पर भी चिंता जताते हुए कहा कि किसानों को पानी नहीं मिल रहा है, किसान सम्मान निधि नहीं मिल रही है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जहां गर्मियों में पानी की रोक होती थी, वहां जनवरी-फरवरी में पानी की रोक लगी है. आईफा अवॉर्ड पर भी टीकाराम जूली ने सवाल उठाए.
उन्होंने कहा कि मंत्रियों और विधायकों से इस बारे में पूछा तक नहीं गया. अगर अमिताभ बच्चन आईफा में नहीं आए तो फिर आईफा में क्या आया? इसके अलावा, टीकाराम जूली ने OTS पर भी सवाल उठाए, यह कहते हुए कि उन्हें जानकारी मिली है कि OTS में कुछ अलग चल रहा है. उन्होंने पूछा, कौन लोग OTS में मीटिंग कर रहे हैं, उनका क्या प्लान है? बंगाल, राजस्थान के हिसाब से प्लान कर रहे है. किस प्रकार के परिसीमन पर प्लान कर रहे है और मुख्यमंत्री से इस पर ध्यान देने का अनुरोध किया. यह भाषण सदन में तीव्र हंगामे का कारण बना और नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर कई मोर्चों पर सवाल उठाए.
सदन में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अपने संबोधन में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को लेकर कहा. शिक्षा मंत्री जी स्कूल बंद करने में लगे हुए है. उर्दू शब्द से इनको भारी चिड़ है. मैंने पता करवाया कि 'दिलावर' शब्द का अर्थ क्या है. दिलावर शब्द जो है अरबी मूल का फारसी शब्द है. इसके लिए भी हो जाए कोई कमेटी बैठाई जाए. जूली के इस शब्दार्थ पर सदन में सबकी हंसी छूटी.