नई दिल्लीः काफी उठापटक के बाद IPL 2025 के लीग स्टेज के मुकाबले अब खत्म हो गए है. कल लखनऊ और बेंगलुरु के बीच आखिरी भिड़ंत के साथ ही लीग मुकाबलों का सफर समाप्त हो गया है. मुकाबले में लखनऊ ने पहले खेलते हुए 227 रन बनाए. जिसका पीछा करने उतरी बेंगलुरू की टीम फुल फॉर्म में नजर आई और बेंगलुरु ने 228 रन का लक्ष्य 18.4 ओवर में हासिल कर लिया. इसके साथ ही टूर्नामेंट को लेकर टॉप-4 टीमों की तस्वीर भी साफ हो गई है.
इस जीत के साथ बेंगलुरु अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. और अब बारी 4 क्वालीफाई टीमों के बीच मुकाबलों की है. जहां अब 29 मई से प्लेऑफ राउंड खेला जाएगा. क्वालिफायर-1 में पंजाब और बेंगलुरु आमने-सामने होंगे. इस मुकाबले में जीतने वाली टीम सीधे टिकट टू फिनाले में जाएगी. वहीं हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा.
फिर 30 मई को गुजरात और मुंबई के बीच एलिमिनेटर मुकाबला होगा. इस मुकाबले में हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. और जीतने वाली टीम का क्वालिफायर-1 में हारी हुई टीम से मुकाबला होगा. यहां जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी. 3 जून को अहमदाबाद में टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा. फाइनल के लिए 'ऑपरेशन सिंदूर' के सम्मान में तीनों सेना प्रमुख आमंत्रित किए गए.