देर रात जयपुर सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश, 13 जिलों में ओले-बारिश का अलर्ट

देर रात जयपुर सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश, 13 जिलों में ओले-बारिश का अलर्ट

जयपुर: पश्चिमी विक्षोभ का असर के चलते देर रात जयपुर सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. आज 13 जिलों में ओले-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिन मावठ का दौर चलेगा जिससे पारा गिरेगा और सर्दी बढ़ेगी.  

जयुपर, अजमेर, पुष्कर, सीकर, पाली, डीडवाना, उदयपुर सहित कई इलाकों में देर रात बूंदाबांदी व बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार नए विक्षोभ का असर आज सर्वाधिक होगा. 13 जिलों में ओले-बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जयपुर, दौसा, अजमेर, करौली, भरतपुर, बूंदी, कोटा, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, अलवर, सवाई माधोपुर में ओलावृष्टि की चेतावनी है. 

वहीं पश्चिमी विक्षोभ सिस्टम बनने से दिन-रात के पारे में बढ़ोतरी हुई है. आज सक्रियता ज्यादा रहने से ओले-बारिश का दौर चलेगा. वहीं शनिवार को कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार है. 29 से इस सिस्टम का असर खत्म होने के बाद मौसम शुष्क रहेगा. इन दिनों फतेहपुर-माउंट आबू सबसे सर्द हैं.

बीते 24 घंटे में अजमेर, बाड़मेर, वनस्थली, जैसलमेर, बीकानेर, जयपुर, भीलवाड़ा में दिन का पारा 2 से 3 डिग्री बढ़ा है. कोटा, जयपुर, स.माधोपुर सहित कई शहरों में कोहरा छाया रहा है. न्यूनतम पारा माउंट आबू में 3 डिग्री, फतेहपुर में 3.8 डिग्री, संगरिया में 4.3 डिग्री, चूरू में 5 डिग्री, पिलानी में 5.7 डिग्री, सीकर में 6.6 डिग्री दर्ज किया गया है.