Lok Sabha Election 2024 Phase 1: राजस्थान में 12 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी, दोपहर 3 बजे तक 41.51 प्रतिशत हुआ मतदान

Lok Sabha Election 2024 Phase 1: राजस्थान में 12 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी, दोपहर 3 बजे तक 41.51 प्रतिशत हुआ मतदान

जयपुर: राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर प्रथम चरण के लिए मतदान जारी है. राजस्थान में दोपहर 3 बजे तक 41.51 प्रतिशत मतदान हुआ.प्रथम चरण के मतदान में दोपहर 3:30 बजे तक की स्थिति पर एक नजर डालते है. गंगानगर में 50.14 प्रतिशत मतदान,बीकानेर में 40.80 प्रतिशत मतदान हुआ. चूरू में 46.40 प्रतिशत मतदान,झुंझुनूं में 36.12 प्रतिशत मतदान हुआ. सीकर में 39.25 प्रतिशत मतदान,जयपुर ग्रामीण में 39.90 प्रतिशत मतदान हुआ. जयपुर शहर में 49.48 प्रतिशत मतदान,अलवर में 43.39 प्रतिशत मतदान हुआ. भरतपुर में 37.28 प्रतिशत मतदान,कोटपूतली में 33.86 प्रतिशत मतदान हुआ. दौसा में 38.36 प्रतिशत मतदान,नागौर में 41.56 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं झुंझुनूं में  3 बजे तक 36.12 प्रतिशत वोटिंग हुई. फतेहपुर में 38.03, झुंझुनूं में 39.47, खेतड़ी में 32.41, मंडावा में 38.46, नवलगढ़ 34.09 पिलानी 34.35, उदयपुरवाटी 37.50, सूरजगढ़ में 34.41 प्रतिशत मतदान हुआ. नागौर लोकसभा क्षेत्र में दोपहर 3 बजे तक नावां में 41.68 प्रतिशत मतदान हुआ. परबतसर में 40.28 प्रतिशत मतदान हुआ. नागौर में 46.64 प्रतिशत मतदान हुआ. मकराना में 44.11 प्रतिशत मतदान हुआ. डीडवाना में 38.91 प्रतिशत वोटिंग हुई. जायल में 40.07 प्रतिशत मतदान हुआ. लाडनूं में 37.63 प्रतिशत मतदान हुआ. खींवसर में 42.84 प्रतिशत मतदान हुआ. 3 बजे तक कुल 41.56 प्रतिशत मतदान हुआ.

दोपहर 1 बजे तक 33.73 प्रतिशत हुआ मतदान:
राजस्थान में 1 बजे तक 33.73 फीसदी मतदान हुआ. प्रथम चरण के मतदान में दोपहर 1.30 बजे तक की स्थिति बताते है, गंगानगर में 40.72 प्रतिशत मतदान हुआ. बीकानेर में 32.19  प्रतिशत मतदान हुआ. चूरू में 37.38 प्रतिशत मतदान हुआ. झुंझुनूं में 29.04 प्रतिशत मतदान हुआ. सीकर में 31.66  प्रतिशत मतदान हुआ. जयपुर ग्रामीण में 32.54  प्रतिशत मतदान हुआ. जयपुर शहर में 39.35 प्रतिशत मतदान हुआ. अलवर में 36.08 प्रतिशत मतदान हुआ. भरतपुर में 31.15 प्रतिशत मतदान हुआ. कोटपुतली 28.32 में प्रतिशत मतदान हुआ. दौसा में  31.33 प्रतिशत मतदान हुआ. नागौर में 33.86 प्रतिशत मतदान हुआ.

सुबह 11:30 बजे तक 22.51 प्रतिशत हुआ मतदान: 
राजस्थान में सुबह 11:30 बजे तक 22.51% वोटिंग हुई. झुंझुनूं लोकसभा में 11 बजे तक 18.91 फ़ीसदी मतदान हुआ. झुंझुनूं में सबसे अधिक 20.31 प्रतिशत मतदान हुआ. गंगानगर में 27.70 प्रतिशत मतदान, बीकानेर में 21.5 प्रतिशत मतदान, चूरू में 24.56 प्रतिशत मतदान,  सीकर में 20.97% मतदान, जयपुर ग्रामीण में 22.02 प्रतिशत मतदान, जयपुर शहर में 26.48% मतदान, अलवर में 24.58% मतदान, भरतपुर में 20.93% मतदान, मुस्लिम में 18.74% मतदान, दौसा में 20. 88% मतदान, नागौर में 22.13 प्रतिशत मतदान हुआ. पिलानी में 18.35, सूरजगढ़ में 17.66, मांडव में 19.73, नवलगढ़ में 17.57, उदयपुरवाटी में 20.07, खेतड़ी 17.74, फतेहपुर में 19.87 फ़ीसदी मतदाता हुआ. नागौर लोक सभा क्षेत्र में विधानसभा वार प्रातः 11 बजे तक मत प्रतिशत हुआ. नावां -22.81, परबतसर -22.67, नागौर -25.28, मकराना -23.21, डीडवाना -21.28, यल-21.23, लाडनूं -19.32, खींवसर -21.22 प्रतिशत मतदान हुआ.

सुबह 9 बजे तक हुआ 10.67 प्रतिशत वोटिंग: 
राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक 10.67% मतदान हुआ. गंगानगर में 14.14% मतदान हुआ. बीकानेर में 10% और चूरू में 11.50 % मतदान हुआ. झुंझुनूं में 8.83 फ़ीसदी मतदान हुआ. सीकर में 9.69%, जयपुर ग्रामीण में 10.34%, मतदान हुआ. जयपुर में 11.10%,अलवर 12.03 % मतदान  हुआ. भरतपुर में 9.85%, करौली-धौलपुर में 9.71% हुआ.