नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए देश में 7 चरणों में मतदान हुआ. आज सातवें चरण की वोटिंग हुई. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान हुआ. आपको बता दें कि मतदान खत्म होने के साथ ही अब एग्जिट पोल सामने आने लग गए है. देश में लोकसभा की 543 सीटों के लिए 7 चरणों में मतदान हुआ. शनिवार को सातवें चरण की 58 सीटों पर वोटिंग हुई. 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. लोकसभा चुनाव के खत्म होने के साथ ही देश की जनता को इस सवाल का बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग के बाद एग्जिट पोल आने शुरू हो गए.
Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर NDTV का एग्जिट पोल, NDA को 371 सीटें मिलने का अनुमान #LoksabhaElections2024📷 #NDA #INDIAAlliance #ExitPollOnFirstIndia #ExitPoll2024 #ExitPoll #FirstIndiaNews #NDTVExitPoll pic.twitter.com/Zd8zgI2sfz
— First India News (@1stIndiaNews) June 1, 2024
एग्जिट पोल में NDA को भारी बहुमत:
लोकसभा चुनाव को लेकर NDTV का एग्जिट पोल सामने आया है. एग्जिट पोल में NDA को भारी बहुमत मिला है. NDA को 371 सीटें मिलने का अनुमान है. INDIA गठबंधन को 154 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं अन्य को 30 सीटें मिलने की संभावना है. रिपब्लिक भारत और MATRIZE के एग्जिट पोल में NDA को 353-368 सीटें मिल सकती है. INDIA गठबंधन को 118 से 133 सीटें मिल सकती है. अन्य को 43 से 48 सीटें मिलने का अनुमान जताया है.
Exit Poll 2024: ZEE न्यूज़ के सर्वे में NDA को 353-367 सीटें, INDIA गठबंधन को 118-133 सीटें मिलने का अनुमान, अन्य को मिल सकती है 43 से 68 सीटें #LoksabhaElections2024📷 #NDA #INDIAAlliance #ExitPollOnFirstIndia #ExitPoll2024 #ExitPoll #FirstIndiaNews #ZEENews pic.twitter.com/ypzplp4xUa
— First India News (@1stIndiaNews) June 1, 2024
ZEE न्यूज़ के सर्वे में NDA को 353-367 सीटें:
लोकसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल का विश्लेषण सामने आया है. ZEE न्यूज़ के सर्वे में NDA को 353-367 सीटें मिल सकती है. INDIA गठबंधन को 118-133 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. अन्य को 43 से 68 सीटें मिल सकती है.
कर्नाटक में NDA को 23-25 सीटें मिलने का अनुमान:
आज तक AXIS MY INDIA' का एग्जिट पोल सामने आया है. कर्नाटक में NDA को 23-25 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. कर्नाटक में 'INDIA' गठबंधन को 3-5 सीट मिलने का अनुमान जताया है. कर्नाटक में NDA को 55% वोट का अनुमान जताया है. कर्नाटक में 'INDIA' गठबंधन को 41% वोट का अनुमान जताया है. तमिलनाडु में 'INDIA' गठबंधन को 33-37 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. तमिलनाडु में NDA को 2-4 सीट मिलने का अनुमान जताया है.
राजस्थान की 25 सीटों पर NDTV का एग्जिट पोल:
लोकसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल का विश्लेषण सामने आया है. राजस्थान की 25 सीटों पर NDTV का एग्जिट पोल सामने आया है. भाजपा को 20 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. INDIA गठबंधन को 4, अन्य को 1 सीट मिल सकती है.
Exit Poll 2024: राजस्थान की 25 सीटों पर R. भारत और MATRIZE का एग्जिट पोल, राजस्थान में भाजपा को 22 सीटें मिलने का अनुमान, INDIA गठबंधन को मिल सकती है 3 सीटें #LoksabhaElections2024📷📷 #NDA #INDIAAlliance #ExitPollOnFirstIndia #ExitPoll2024 #ExitPoll #FirstIndiaNews #ZEENews pic.twitter.com/w0Er6rPXUk
— First India News (@1stIndiaNews) June 1, 2024
यूपी की 80 सीटों पर R. भारत और MATRIZE का एग्जिट पोल:
यूपी की 80 सीटों पर R. भारत और MATRIZE का एग्जिट पोल सामने आया है. NDA को 69 से 74 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. INDIA गठबंधन को 6 से 11 सीटें मिल सकती है. उत्तराखंड में NDA को 4-5 सीटें मिलने की संभावना जताई है. वहीं INDIA गठबंधन को एक सीट मिलने का अनुमान जताया है. राजस्थान में भाजपा को 22 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. INDIA गठबंधन को 3 सीटें मिल सकती है.