LokSabha Election Results 2024: NDA को रुझानों में बहुमत, INDIA ब्लॉक को भी 224 सीटों पर बढ़त

LokSabha Election Results 2024: NDA को रुझानों में बहुमत, INDIA ब्लॉक को भी 224 सीटों पर बढ़त

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) आसानी से बहुमत का आंकड़ा पार कर गया है और बड़ी बढ़त बना ली है. कांग्रेस के नेतृत्व वाला विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक भी उलटफेर की उम्मीद कर रहा है. अब तक इंडिया ब्लॉक 220 से ज्यादा सीटों पर आगे है. विपक्ष ने दावा किया है कि वो 295 सीटें जीतेगा.

देश में किसकी सरकार बनेगी और किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी? यह आज शाम तक साफ हो जाएगा. लोकसभा चुनाव में देश की 543 सीटों पर रुझान आने लगे हैं. भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है. एनडीए को 280 से ज्यादा सीटें मिल गई हैं. इंडिया ब्लॉक भी 220 का आंकड़ा पार कर गया है. अन्य 30 से ज्यादा सीटों पर आगे हैं. इस बार 96.88 करोड़ मतदाताओं में से 64.2 करोड़ मतदाताओं ने वोट देकर रिकॉर्ड बनाया है.