जयपुर: लोकसभा चुनाव के चलते नेताओं की बयानबाजी अब तेज हो चुकी है.मरुधरा से लोकसभा चुनाव के प्रचार का आगाज करते हुए सोनिया गांधी ने पीएम मोदी पर जोरदार हमला किया.सोनिया गांधी ने कहा कि देश से ऊपर कोई नहीं होता पर मोदी खुद को महान मानते है.वे लोकतांत्रिक मर्यादाओं का चीरहरण करने के साथ संविधान बदलने की साजिश कर रहे हैं.जयपुर में हुई सभा में पार्टी अध्यक्ष खड़गे औऱ प्रियंका गांधी ने भी मोदी सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया.
अब कांग्रेस के दिग्गज नेता भी रण में कूद गए:
लोकसभा चुनाव की जंग जीतने को लेकर अब कांग्रेस के दिग्गज नेता भी रण में कूद गए है.कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने इस बार राजस्थान की सरजमी से चुनावी बिगुल फूंका.विद्याधर नगर स्टेडियम में कांग्रेस के सीनियर लीडर्स की आज पहली सभा हुई.सभा को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि श से ऊपर कोई नहीं होता पर मोदी खुद को महान मानते है.वे लोकतांत्रिक मर्यादाओं का चीरहरण करने के साथ संविधान बदलने की साजिश कर रहे हैं.पिछले दस सालों से ऐसी सरकार है जिसने सिर्फ बेरोजगारी और आर्थिक संकट को बढावा दिया.लेकिन यह मुल्क चंद लोगों की जागीर नहीं है.हमारे पूर्वजों ने इसे खून से सींचा है औऱ यह देश हमारे बच्चों का आंगन है.
खड़गे भी PM मोदी पर हमला करने से नहीं चूके:
वहीं सभा में प्रियंका गांधी ने कहा कि वक्त अब आ गया है कि आप लोग जागरुक होकर असलियत को पहचाने.आपको बस यही सुनने को मिलता है कि अबकी बार 400 पार, लेकिन आपकी तकलीफों को कोई नहीं सुन रहा.क्योंकि पीएम मोदी तो भ्रमण कर रहे है कभी हवाई जहाज में तो कभी समुंदर के पानी में.आपको 5 किलो राशन दे देंगे पर रोजगार नहीं देंगे.वो आपके बच्चों को पैरोंं पर नहीं खड़ा होने देंगे. सभा के आखिर में अध्यक्ष खड़गे भी मोदी पर हमला करने से नहीं चूके.यहां तक की खड़गे ने तो मोदी को झूठों का सरदार तक बता डाला.खड़गे ने कहा कि मोदी जहां जाते है वहां सिर्फ झूठ बोलने का ही काम करते हैं.रोजगार देने औऱ किसानों की आय दुगोनी करने की उनकी गारंटी झूठी निकली.मोदी सिर्फ गुमराह करने का काम करते हैं.इस बार वो नया सॉ़न्ग और ड्रामा लाए हैं.मोदी की गारंटी.बिना काम के क्रेडिट लेने मोदी का काम है.मोदी आजकल ट्रेन को हरी झंडी दिखाने का काम कर रहे है बस. इनके अलावा सभा को गहलोत,डोटासरा और पायलट ने भी संबोधित किया.इस सभा के बाद अब आगे भी कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के दौरे जारी रहेंगे.जल्द राहुल गांधी राजस्थान में अब कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे.लेकिन राजस्थान कांग्रेस के नेताओं के लिए यह अच्छी बात रही कि सोनिया गांधी ने अब फील्ड में भी कमान संभाल ली है और उन्होंने पहली सभा जयपुर में की.
...सहयोगी नरेश शर्मा के साथ दिनेश डांगी की रिपोर्ट