नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पार्टी अपनी तैयारियों में जुट गई है. चुनाव को लेकर गुरुवार देर रात बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक हुई. इसके बाद अब कयास लगाए जा रहे है कि भाजपा आज अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है.
इससे पहले पीएम मोदी की अध्यक्षता में CEC की बैठक हुई. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीएल संतोष, भूपेंद्र यादव, देवेंद्र फडणवीस, के लक्ष्मण, इकबाल सिंह लालपुरा सहित CEC के अन्य सदस्य मौजूद रहे. मनसुख मंडाविया, ज्योतिरादित्य सिंधिया, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी, राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा, एमपी सीएम मोहन यादव, गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल, गोवा सीएम प्रमोद सावंत, छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय, वसुंधरा राजे सहित बीजेपी शासित राज्यों के उप मुख्यमंत्री और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बनाए गए विभिन्न राज्यों के प्रभारी, सह चुनाव प्रभारी, प्रदेश कोर कमेटी के महत्वपूर्ण नेता भी मौजूद रहे.
बता दें कि जल्द ही लोकसभा चुनाव होने है. जिसको लेकर सभी पार्टीयां अपनी अपनी तैयारियों में जुट गई है. बीजेपी से कांग्रेस समेत अन्य पार्टियां अपने अपने उम्मीदवार को लेकर मंथन कर रही है.