लोकसभा अध्यक्ष ने हरदीप पुरी से बेघर लोगों के विषय पर राज्यों से चर्चा करने का किया आग्रह

लोकसभा अध्यक्ष ने हरदीप पुरी से बेघर लोगों के विषय पर राज्यों से चर्चा करने का किया आग्रह

नई दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बृहस्पतिवार को शहरी कार्य एवं आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से आग्रह किया कि वे बेघर लोगों के आवास से जुड़े विषय पर राज्यों के साथ चर्चा करें ताकि ऐसे लोगों को आश्रय मिल सके.

लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान कई सदस्यों ने पूरक प्रश्न पूछते हुए इस मुद्दे को उठाया. इस दौरान बिरला ने कहा कि बेघर लोगों के विषय पर मंत्री सभी राज्यों से बात करें ताकि किसी तरह की कार्य योजना बन सके और उन्हें आवास मिल सके.

राज्य क्षेत्रों के प्रयासों में सहयोग कर रही:
निचले सदन में पुरी ने पूरक प्रश्नों के उत्तर में कहा कि देश में कुल शहरी बेघरों की संख्या 9,38,348 है तथा बेघर व्यक्तियों के पुनर्वास के लिये योजना बनाने एवं कदम उठाने की प्राथमिक जिम्मेदारी राज्य/ संघ राज्य क्षेत्रों की है. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार विभिन्न माध्यम से राज्यों/ संघ राज्य क्षेत्रों के प्रयासों में सहयोग कर रही है.

बेघरों के लिये आश्रय गृह’ का संचालन कर रहा:
पुरी ने बताया कि मंत्रालय संबंधित राज्य/ संघ राज्य क्षेत्रों के माध्यम से दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत ‘शहरी बेघरों के लिये आश्रय गृह’ का संचालन कर रहा है. उन्होंने कहा कि यह शहरी बेघरों को बुनियादी सुविधाओं वाले स्थायी आश्रय गृह प्रदान करने पर केंद्रित है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में अभी राज्यों/ संघ राज्य क्षेत्रों में परिचालित आश्रय गृहों की संख्या 1788 है. सरकारी आश्रय गृहों की क्षमता 1.25 लाख लोगों की है जिसमें आधे ही भरे हैं. सोर्स-भाषा