जयपुर: प्रदेश के मरीजों के लिए राहत की खबर सामने आई है. लंबे समय से जारी रेजिडेंट्स की हड़ताल समाप्त हो गई है. जिसकी पुष्टि खुद ACS शुभ्रा सिंह ने की है. ACS शुभ्रा सिंह की समझाइश पर रेजिडेंट्स मान गए हैं.
तो वहीं सभी निलंबित रेजिडेंट्स की कार्रवाइयों को वापस लिया गया है. ACS ने व्यापक जनहित, मरीजों की जीवन रक्षा, चिकित्सा जैसे नोबल प्रोफेशन का सम्मान रखने की बात कही है. और भविष्य में लापरवाही नहीं करने की हिदायत देते हुए आश्वासन दिया है.
रेजिडेंट चिकित्सकों के करियर को देखते सहानुभूतिपूर्वक वाजिब मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है. चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं SMS मेडिकल कॉलेज प्रशासन को निलंबन वापस लेने की कार्यवाही के निर्देश दिए है.
जार्ड ने मरीजों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए हड़ताल समाप्ति की घोषणा कर दी है. हालांकि राज्य सरकार ने हड़ताल जारी रहने की संभावना के मद्देनजर पूर्ण वैकल्पिक व्यवस्था कर ली थी.
#Jaipur: प्रदेश के मरीजों के लिए राहत की खबर
— First India News (@1stIndiaNews) April 14, 2024
लंबे समय से जारी रेजिडेंट्स की हड़ताल समाप्त, खुद ACS शुभ्रा सिंह ने हड़ताल समाप्त होने की पुष्टि, ACS शुभ्रा सिंह की समझाइश...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @ml_vikas pic.twitter.com/nkBU4J2ha3