अयोध्या : 18 नवम्बर को अयोध्या में प्रभु श्रीराम का तिलकोत्सव होगा. पहली बार प्रभु श्रीराम के ससुराल जनकपुर नेपाल से नेग आएगा. जनकपुर धाम से पहली बार 251 तिलकहरू, यानि तिलक चढ़ाने वाले 501 नेग के साथ अयोध्या आएंगे.
तिलकोत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया गया है. दूसरी ओर जनकपुर धाम में प्रभु श्रीराम और माता सीता के विवाह की तैयारी भी शुरू हो गई है.
इस बार माता सीता के राजमहल से तिलकोत्सव के लिए तिलक सामग्री भेजी जाएगी. नेग में परिधान, आभूषण, तरह तरह की मिठाई, मेवा, फल शामिल होंगे. तिलकहरू 17 नवंबर को अयोध्या पहुंचेंगे.
18 नवंबर को तिलकोत्सव का आयोजन होगा. पहली बार हो रहे इस आयोजन से अयोध्या, जनकपुर के संबंध अधिक मजबूत होंगे.
#Ayodhya: 18 नवम्बर को अयोध्या में होगा प्रभु श्रीराम का तिलकोत्सव
— First India News (@1stIndiaNews) November 10, 2024
पहली बार प्रभु श्रीराम के ससुराल जनकपुर नेपाल से आएगा नेग, जनकपुर धाम से पहली बार 251 तिलकहरू.... #RamLalla #AyodhyaDham @pankaj0506 pic.twitter.com/pExXLoLoNz