जयपुरः मां योजना में जल्द पोर्टेबिलिटी की सुविधा लागू करेंगे. RNC में फ्लोरेंस नाइटिंगेल के स्टेच्यू के अनावरण कार्यक्रम में चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा ने चिकित्सा के क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है.
इसी का परिणाम है कि चिकित्सा में किया गया अब तक का सर्वाधिक बजट प्रावधान है. मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना का लागू दायरा भी लगातार बढ़ाया जा रहा है. बाहर के नागरिक प्रदेश में आकर एवं यहां के नागरिक बाहर जाकर इस योजना का फायदा ले सकेंगे. इसके लिए जल्द ही मां योजना में पोर्टेबिलिटी की सुविधा भी लागू की जाएगी.
#Jaipur: मां योजना में जल्द लागू करेंगे पोर्टेबिलिटी की सुविधा
— First India News (@1stIndiaNews) January 6, 2025
RNC में फ्लोरेंस नाइटिंगेल के स्टेच्यू का अनावरण कार्यक्रम, कार्यक्रम में चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने दी जानकारी...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @GajendraKhimsar @ml_vikas pic.twitter.com/zyBbzV3HaN