शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गोविंद सिंह डोटासरा पर लगाए आरोप, कहा- कांग्रेस सरकार के समय में पैसे लेकर तबादलों का था प्रचलन

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गोविंद सिंह डोटासरा पर लगाए आरोप, कहा- कांग्रेस सरकार के समय में पैसे लेकर तबादलों का था प्रचलन

जोधपुर : शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का जोधपुर दौरे हैं.सर्किट हाउस में मीडिया से दिलावर ने खास बात करते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री के सामने शिक्षकों ने खुद कहा था कि पैसे लेकर तबादले होते थे. 

ये बातें डोटासरा की उपस्थिति में ही कही गई थी.कांग्रेस सरकार के समय में पैसे लेकर तबादलों का था प्रचलन, अब बंद हो चुका है. राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त शिक्षकों के तबादले के सवाल पर मदन दिलावर ने कहा कि ये सम्मानित शिक्षक होते हैं. और इनका दायित्व है कि जहां कमजोर बच्चे हैं, वहां जाकर उन्हें उच्च गुणवत्ता की शिक्षा दें. 

अंग्रेजी बबूल के दुष्प्रभाव पर बोलते हुए मदन दिलावर ने कहा कि यह वनस्पति राजस्थान की जमीन को नुकसान पहुंचा रही है. इसके नीचे कोई और पेड़-पौधा नहीं उगता और न ही इसे जानवर खा सकते है. इसे पूरी तरह खत्म करना मेरा संकल्प है. जल्द ही इस पर काम शुरू करूंगा. 

जब शिक्षकों को चुनाव या जनगणना जैसे गैर-शैक्षणिक कार्यों में लगाए जाने का सवाल उठा तो मंत्री ने स्पष्ट किया कि-'ना तो चुनाव रोज होते हैं और ना ही जनगणना, ऐसे मौकों पर सरकार के पास विकल्प नहीं होता. इसलिए शिक्षकों को ही लगाया जाता है.  यह व्यवस्था सिर्फ राजस्थान में नहीं, बल्कि है अन्य राज्यों में भी है.