जयपुरः बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का आज पदभार ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान वसुंधरा राजे ने संबोधित करते हुए कहा कि आज शुभ दिवस है. मदन राठौड़ को बहुत सारी शुभकामना. मदन जी ने मेरे साथ काम किया, ये धैर्यवान है. धैर्य के कारण ही आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बने है. राजनीति के अंदर उतार चढ़ाव होता है. हर व्यक्ति को इस दौर से गुजरना पड़ता है. राजनीति में तीन चीज बेहद अहम है. पद, मद और कर्म. पद और मद स्थाई, कर्म अहम है. अच्छा काम करोगे तो लोग याद करेंगे. पद का मद हो जाता है तो कद नहीं रहता. मदन जी ऐसे कार्यकर्ता जो कभी पद का मद नहीं करेंगे.
मेरे नजरिए में सबसे बड़ा पद जो है जनता की चाहत, जन का विश्वास है. ये पद कोई नहीं मिटा सकता. पद का मद नहीं लाना चाहिए. मुझे कार्यकर्ता के साथ रहने का सौभाग्य मिला है. हम सब की मेहनत से आज बीजेपी बड़ी पार्टी बन गई है. हमारा कार्यकर्ता धन से नहीं मन से काम करता है. विचार धारा की मशाल को आगे लेकर जाता है. मुझे भी विशाल परिवार के सदस्य बनने का सौभाग्य मिला है. बीजेपी हमारा परिवार है.
मदन जी आपको बड़ा दायित्व मिला है. इस परिवार को जोड़िए. एक मुख होकर काम करे. सब मिलकर कार्य करेंगे. बहुत मुश्किल काम है आसान नहीं है. दोनों मिलकर काम करेंगे ये विश्वास है. गुलाबचंद कटारिया जी और ओम माथुर जी को राज्यपाल बनने पर शुभकामना. मुझे मदन जी पर भरोसा है.
पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि मदन राठौड़ ने प्रचारक के तौर पर विचार को आगे बढ़ाया है. आपातकाल में जेल काटी. राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार. जिन्होंने आम कार्यकर्ता को पार्टी की कमान सौंपी है. मेरा सौभाग्य है मैंने वसुंधरा राजे,अशोक परनामी,सतीश पूनियां, गुलाबचंद कटारिया, ओम माथुर और अरुण चतुर्वेदी की टीम में काम किया. कार्यकर्ताओं का आभार जिन्होंने कांग्रेस की निष्क्रिय सरकार को हटाया. अब बीजेपी की सरकार एक बार नहीं बार बार बने इसका संकल्प लेना हैं. हमारा सौभाग्य है 2 पूर्व अध्यक्ष राज्यपाल नियुक्त हुए है. राजस्थान के किसान का बेटा उप राष्ट्रपति बनाया है. इसके लिए राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार. जो संतों का अपमान करते है उनको हमेशा सत्ता से दूर रखना है.