जयपुर : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बारिश के दिनों में एहतियात बरतने को लेकर कहा कि नदी, नालों और तालाबों से दूर रहें और सभी लोग सावधानी बरतें. प्रदेश में हादसों को लेकर मुझे दुख है. आज करंट से कांवड़ियों की मौत होना बेहद दुखद है.
पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के त्यागपत्र पर कहा कि उन्होंने अस्वस्थ होने के कारण त्यागपत्र दिया. उधर कांग्रेस का हंगामा चल रहा था. सदन में शून्यकाल चल रहा था. तब सदन स्थगित करना पड़ा. 15 मिनट बाद जब हाउस वापस शुरू हुआ. लेकिन चेयर पर उप सभापति थे.
गरिमा पूर्ण ढंग से उन्होंने त्यागपत्र दिया. इसके पीछे कोई राजनीति नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत धनखड़ साहब के डॉक्टर हैं क्या ? अशोक गहलोत जी को अनर्गल बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. किसी को भी लेकर बयानबाजी करने से बचना चाहिए.
इसके पीछे जातिगत राजनीति की बात उचित नहीं है. बीजेपी जाति की राजनीति नहीं करती. अन्य पार्टियां भी जाति वर्ग भेद ना करें. कोई भील प्रदेश की बात करता है कोई मरू प्रदेश की. सभी जाति विहीन राजनीति करें.