सीएम शिवराज सिंह ने किया बड़ा ऐलान, मध्य प्रदेश में अब संविदा कर्मियों को 90% नहीं 100% मिलेगा वेतन

सीएम शिवराज सिंह ने किया बड़ा ऐलान, मध्य प्रदेश में अब संविदा कर्मियों को 90% नहीं 100% मिलेगा वेतन

भोपाल: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा तोहफा दिया. सीएम शिवराज सिंह ने संविदा कर्मियों के लिए बड़ा ऐलान किया. मध्य प्रदेश में अब संविदा कर्मियों को 90% नहीं 100% वेतन मिलेगा. एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कर्मचारियों का सालाना कॉन्ट्रैक्ट कल्चर समाप्त किया जाएगा. 

कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे कर्मचारियों को नेशनल पेंशन स्कीम का लाभ भी मिलेगा. कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाएगा. कर्मचारियों को रिटायरमेंट के समय ग्रेजुएटी का लाभ दिया जाएगा. नियमित पदों पर होने वाली भर्ती पर 50% रिजर्वेशन दिया जाएगा.

परमानेंट कर्मचारियों की तरह ही उन्हें पूरी छुट्टियां दी जाएगी. कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहीं महिला कर्मचारियों को मैटरनिटी लीव भी दी जाएगी. आंदोलन के समय कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों पर दर्ज हुए पुलिस केस वापस किए जाएंगे. MP में अभी कॉन्ट्रैक्ट पर अलग-अलग विभागों में करीब 2.30 लाख कर्मचारी काम कर रहे हैं.