मध्य प्रदेश की लेटलतीफी पड़ रही संयुक्त DPR पर भारी, राजस्थान और एमपी के बीच 3 माह पहले ERCP की संयुक्त DPR बनाने पर हुआ था MoU

जयपुरः PKC-ERCP मामले में राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच 3 माह पहले ERCP की संयुक्त DPR बनाने पर MoU हो चुका है लेकिन अब मध्य प्रदेश की लेटलतीफी संयुक्त DPR पर भारी पड़ रही है. संयुक्त DPR में राजस्थान अपनी नई DPR दिल्ली में फाइल कर चुका है. जबकि मध्य प्रदेश ने अब तक अपनी DPR नहीं सौंपी  है. यही कारण है कि लेटलतीफी अब भारी पड़ रही है. 

बता दें कि राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच 3 माह पहले ERCP की संयुक्त DPR बनाने पर MoU हुआ था. दिल्ली में 28 जनवरी को राजस्थान और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के बीच MoU हुआ था. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मध्यस्थता में MoU हुआ. उस दौरान जल्द DPR तैयार करने के निर्देश दिए गए थे. 

जिसमें राजस्थान अपनी नई DPR दिल्ली में फाइल कर चुका है. जबकि उधर, मध्य प्रदेश ने अब तक अपनी DPR नहीं सौंपी है, और मामले में लेटलतीफी भारी पड़ रही है.