प्रयागराजः महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार को आग लग गई. जिसके बाद अग्निकांड की जांच के आदेश दिए गए है. अग्निकांड की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए है. शिवेंद्र वर्मा मामले की जांच करेंगे. आग लगने के कारणों की जांच करेंगे. आग से नुकसान का भी आंकलन करेंगे.
बता दें कि यह आग ओल्ड जीटी रोड क्रॉसिंग के पास लगी थी. सबसे पहले विवेकानंद शिविर में आग लगी थी, आग लगने से शिविर पूरी तरह जलकर राख हो गया. इसके साथ ही आसपास के दूसरे शिविरों को भी खाली कराया गया. आग ने कई दूसरे शिविरों को भी अपनी चपेट में लिया. हालांकि बाद में आग पर काबू पा लिया गया.
महाकुंभ अग्निकांड की जांच के आदेश दिए गए
— First India News (@1stIndiaNews) January 20, 2025
अग्निकांड की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश, शिवेंद्र वर्मा मामले की जांच करेंगे, आग लगने के कारणों की जांच करेंगे, आग से नुकसान का भी आंकलन करेंगे#MahaKumbhMela2025 #FirstIndiaNews #UttarPradesh