बीकानेरः महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास शुरू हो गया है. भारत व UK की सेनाओं के बीच युद्धाभ्यास शुरू हुआ. अजेय वॉरियर-2025 युद्धाभ्यास शुरू हुआ. 30 नवंबर तक संयुक्त अभ्यास चलेगा. रेंज में व्यवस्था व सुरक्षा चाक चौबंद हो गई है.
दोनों देशों के 240 सैनिक युद्धाभ्यास में हिस्सा ले रहे है. भारतीय सेना की सिख रेजिमेंट प्रतिनिधित्व कर रही है. दोनों देशों के बीच युद्धाभ्यास का आठवां संस्करण है. सेना के रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल निखिल धवन ने जानकारी दी.