महाकुंभ में बने महारिकॉर्ड, अमेरिका की आबादी से दोगुने 65 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान

महाकुंभ में बने महारिकॉर्ड, अमेरिका की आबादी से दोगुने 65 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान

नई दिल्ली: प्रयागराज में महाकुंभ का आज समापन होगा. महाशिवरात्रि पर अमृत स्नान के दिन मेले का समापन होगा. 45 दिन से चल रहे मेले में अब तक 65 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके है. जबकि महाशिवरात्रि पर अब तक 1 करोड़ लोगों ने स्नान किया है. 

इस महाकुंभ में कई महारिकॉर्ड बने हैं. अमेरिका की आबादी से दोगुने 65 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम स्नान किया है. सीएम योगी ने कहा कि महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में भगवान भोलेनाथ की उपासना को समर्पित है. महाशिवरात्रि के पावन स्नान पर्व पर पधारे सभी साधु-संतों,श्रद्धालुओं का अभिनंदन. त्रिभुवनपति भगवान शिव और पुण्य सलिला मां गंगा सभी का कल्याण करें. यही प्रार्थना है. हर हर महादेव. 

 

वहीं यूपी सरकार में मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने महाकुंभ 2025 पर कहा कि पहले दिन से महाकुंभ को सकुशलता से संपन्न कराया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक-एक चीज पर नजर रखी हुई है. जो लोग महाकुंभ आए थे, वे सुखद यादें लेकर वहां से गए हैं. हमें पूरा विश्वास है कि जनता ने हमसे जो अपेक्षा की थी. हमारी सरकार उन सभी अपेक्षाओं पर खरी उतरी है. आज विपक्ष भाजपा का विरोध करते-करते भारत का विरोध करने लगा है.