बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि

बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली: बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस आज है.  दिल्ली में पीटीआई भवन में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहेब डॉ.अंबेडकर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि डॉ.अंबेडकर के सपनों का समावेशी भारत बनाने के लिए भाजपा प्रतिबद्ध है. 

बाबा साहेब ने दलितों, पीड़ितों, वंचितों और शोषित के कल्याण के लिए काम किया. बाबा साहेब के विचार हमारी सरकार के लिए प्रेरणापुंज है. इसी वजह से हमारी सभी योजनाएं गरीब से गरीब को ध्यान में रखकर लागू की गई है. 

सामाजिक न्याय की दिशा में हमने कई मानदंड तय किए हैं. बाबा साहेब के जीवन से जुड़े स्थानों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया गया. जन्मभूमि एमपी में महू, डॉ.अंबेडकर मेमोरियल लंदन, चैत्य भूमि, दादर मुंबई, डॉ.अंबेडकर नेशनल मेमोरियल दिल्ली, दीक्षा भूमि नागपुर को विकसित किया गया.