जयपुरः राजधानी की महारानी पुलिया पर यातायात शुरू होने के लिए अब नवरात्र तक इंतजार करना होगा. हांलाकि महारानी फार्म पुलिया का काम करीब-करीब हो चुका है पूरा. काम पूरा होने के बाद आखिर फिर क्यों करना पड़ेगा अभी और इंतजार.
दुर्गापुरा व टोंक रोड क्षेत्र को मानसरोवर और पृथ्वीराज नगर दक्षिण के इलाके से जोड़ने वाली महारानी फार्म पुलिया पर पहले अक्सर बारिश में द्रव्यवती नदी के ऊंचे बहाव के कारण यातायात अवरूद्ध होता था. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पिछले वर्ष 11 अगस्त को शहर का मौका मुआयना किया था. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस पुलिया के भी हाल देखे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जेडीए अधिकारियों को इस पुलिया को ऊंचा और चौड़ा करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद जेडीए ने यहां छह करोड़ रुपए की लागत से यह काम शुरू किया था. मौके पर पुलिया करीब-करीब बनकर तैयार हो चुकी है. आपको सबसे पहले बताते हैं कि पुलिया का किस तरह से किया गया है निर्माण और यहां निर्माण के कारण किस तरह वाहन चालकों को हो रही है परेशानी
जेडीए ने यहां नए सिरे से पुलिया का किया है निर्माण
यहां डाले गए हैं चार गुना चार मीटर चौड़े बॉक्स कल्वर्ट
इन्हीं बॉक्स कल्वर्ट में से ही बह रहा है नदी है का पानी
इस पुलिया की चौड़ाई 17 मीटर से बढ़ाकर की गई है 20 मीटर
210 मीटर की लंबाई में किया गया है पुलिया का निर्माण
नई पुलिया की ऊंचाई द्रव्यवती नदी से हो गई साढ़े 4 मीटर
ऐसे में बारिश में नदी के ऊंचे बहाव के कारण नहीं होगी प्रभावित
पुलिया पर वाहनों की आवाजाही नहीं होगी प्रभावित
नई पुलिया के निर्माण का काम इस वर्ष एक जनवरी को हुआ था शुरू
तब से यहां यातायात है पूरी तरह से बंद
इसके चलते वाहन चालकों को लगाना पड़ रहा है चक्कर
बीटू बायपास व रिद्धि-सिद्धि पुलिया से लगाना पड़ रहा है लंबा चक्कर
वाहन चालक इस पुलिया पर यातायात शुरू करने का कर रहे हैं इंतजार
जेडीए ने जब यहां नई पुलिया के निर्माण का काम शुरू किया था. तब शुरूआत में ही यह काम लेटलतीफी का शिकार हो गया. बाद में फिर खनन व्यवसायियों की हड़ताल और फिर मानसून के चलते काम प्रभावित हुआ. आपको बताते है कि अब तक इस काम की रफ्तार कैसी रही है और आखिर क्यों नव निर्मित पुलिया पर यातायात शुरू होने के लिए करना होगा नवरात्र का इंतजार
इस वर्ष एक जनवरी को जेडीए ने यह काम किया था शुरू
पहले इस इस काम के पूरा होने की शुरूआती मियाद थी 15 जून
लेकिन पानी-बिजली की लाईनों की शिफ्टिंग में हुई देरी
इस कारण काम पूरा करने की डेडलाइन बढ़ा दी 30 जून तक
लेकिन मानसून में अच्छी बारिश के चलते फिर काम हुआ बाधित
इसके चलते काम पूरा करने की डेडलाइन कर दी गई 31 जुलाई
इसके बाद खनन व्यवसायियों की शुरू हो गई हड़ताल
तब परियोजना का 90 प्रतिशत से अधिक काम हो चुका था पूरा
लेकिन हड़ताल के चलते शेष काम नहीं हो पाया पूरा
हड़ताल खत्म होने के बाद फिर प्रोजेक्ट के काम ने पकड़ी गति
बीच-बीच में आई बारिश के पीछे स्लैब डालने का काम किया पूरा
हाल ही सीमेंट-कंक्रीट की सड़क का निर्माण किया है पूरा
इस तरह से पुलिया का निर्माण करीब-करीब हो चुका पूरा
लेकिन सीसी सड़क की करीब 15 दिन होनी है लगातार तराई
मीडियन निर्माण,कलर पेंट,चैंबर पर ग्रिट लगाने जैसे बचे हैं काम
15 दिन की तराई के दिनों में जेडीए के करेगा ये बचे काम
ऐसे में नवरात्र में यातायात के लिए पुलिया खुलने की है उम्मीद