Maharashtra: रत्नागिरी जिले में ट्रक-यात्री वाहन की टक्कर से 8 लोगों की मौत, 7 घायल

Maharashtra: रत्नागिरी जिले में ट्रक-यात्री वाहन की टक्कर से 8 लोगों की मौत, 7 घायल

मुंबई : महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में तेज रफ्तार ट्रक और यात्री वाहन की टक्कर में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हो गए. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.

5 यात्रीयों की मौके पर मौत:

एक अधिकारी ने बताया कि हादसा असुद में रविवार दोपहर दापोली-हर्णे रोड पर उस समय हुआ जब हर्णे से दापोली के रास्ते में सड़क पर गलत दिशा से जा रहे ट्रक ने एक तिपहिया वाहन को टक्कर मार दी जिसमें 15 यात्री सवार थे. उन्होंने बताया कि पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ा. उन्होंने बताया कि सात अन्य लोग घायल भी हुए हैं.

5 लाख की सहायता देने की घोषणा:

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर घटना पर शोक जताया और मारे गए लोगों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. सोर्स भाषा