मुंबईः महाराष्ट्र में चुनावी परिणाम सामने आने के बाद से ही सियासी हलचल तेज हो गई है. राज्य में कौन मुख्यमंत्री बनेगा और कौन डिप्टी होगा इसको लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पा रही है. इसी बीच महाराष्ट्र सियासत पर अजित पवार का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे नाराज नहीं हैं.
उन्होंने आगे कहा कि 5 दिसंबर को शपथग्रहण समारोह होगा. महायुति बीजेपी का मुख्यमंत्री बनाएगी. शिवसेना और NCP का डिप्टी CM होगा. किस पार्टी के कितने मंत्री ये तय नहीं है.
महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. 2 दिसंबर को भाजपा कोर कमेटी की बैठक हो सकती है. वहीं शपथ ग्रहण समारोह से पहले 3 दिसंबर को विधायक दल की बैठक होगी. अमित शाह भी भाजपा विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे.
महाराष्ट्र सियासत पर अजित पवार का बयान
— First India News (@1stIndiaNews) November 30, 2024
कहा-'एकनाथ शिंदे नाराज नहीं हैं, 5 दिसंबर को होगा शपथग्रहण समारोह, महायुति बीजेपी का मुख्यमंत्री बनाएगी.... #FirstIndiaNews #Maharashtra @AjitPawarSpeaks @mieknathshinde pic.twitter.com/dSJl80fZBF