माही बजाज सागर बांध में तेज हुई पानी की आवाज, चार गेट खोलकर निकाला जा रहा पानी

माही बजाज सागर बांध में तेज हुई पानी की आवाज, चार गेट खोलकर निकाला जा रहा पानी

जयपुरः माही बजाज सागर बांध में बारिश का आसर देखने को मिलने लगा है, बांध में स्थानीय बारिश के चलते पानी की आवाज तेज हो गई है. बांध से अब  डाउनस्ट्रीम में 18 हजार क्यूसेक पानी निकाला जा रहा है. बांध के चार गेट 1-1 मीटर की हाइट पर खोलकर पानी निकाला जा रहा है.     

जल संसाधन विभाग की माने तो 1 और गेट खोला जा सकता है. बांध का वर्तमान जलस्तर 280.80 RL मीटर है. बांध की कुल भराव क्षमता 281.50 RL मीटर है. जबकि बांध में कुल भराव क्षमता का 95.09 प्रतिशत पानी है.