महिसागर नदी पर बना पुल ढहा, 9 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने हादसे में मृत लोगों के प्रति जताई संवेदना

महिसागर नदी पर बना पुल ढहा, 9 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने हादसे में मृत लोगों के प्रति जताई संवेदना

नई दिल्ली: गुजरात के वडोदरा में आज सुबह महिसागर नदी पर बना पुल ढह गया है. जिसमें करीब 5 वाहन नदी में गिर गए. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. वहीं बचाव दल ने छह अन्य को बचा लिया. 

900 मीटर लंबा यह गंभीरा पुल वडोदरा और आणंद जिलों को जोड़ता है. पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जताया है. पीएम मोदी ने हादसे के शिकार हुए लोगों के लिए मुआवजे का भी एलान भी किया है.

पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात के वडोदरा जिले में एक पुल के ढहने से हुई जनहानि बेहद दुखद है. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.