उत्तराखंड के बद्रीनाथ में ग्लेशियर टूटने से बड़ा हादसा, 47 मजदूरों के बर्फ में दबे होने की खबर 

उत्तराखंड के बद्रीनाथ में ग्लेशियर टूटने से बड़ा हादसा, 47 मजदूरों के बर्फ में दबे होने की खबर 

बद्रीनाथ: उत्तराखंड के चमोली जिले के बद्रीनाथ में एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें ग्लेशियर टूटने से 57 मजदूर बर्फ के नीचे दब गए हैं. यह हादसा माणा गांव में हुआ, जहां सड़क निर्माण में लगे ये मजदूर काम कर रहे थे.

ग्लेशियर टूटने के बाद, माणा गांव में काम कर रहे सभी मजदूर बर्फ में फंस गए. राहत और बचाव कार्य जारी है, जिसमें अब तक 10 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. 

लेकिन, अन्य 47 मजदूर बर्फ में दबे हुए हैं और उन्हें निकालने की कोशिशें जारी हैं. इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और प्रशासन द्वारा पूरी ताकत से बचाव कार्य चलाया जा रहा है.

Advertisement