जयपुर: जयपुर के बस्सी टोल प्लाजा के पास पिकअप का टायर फटने से बड़ा हादसा हो गया. पिकअप में सवार 40-50 से अधिक लोग घायल हो गए है. सूचना पर मौके पर बस्सी थाना पुलिस पहुंची.
घायलों को बस्सी उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. करीब 2 दर्जन से अधिक लोगों को उप जिला अस्पताल पहुंचाया. करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों को एसएमएस रेफर किया गया.
#Jaipur: बस्सी टोल प्लाजा के पास पिकअप का टायर फटने से बड़ा हादसा
— First India News (@1stIndiaNews) October 26, 2023
पिकअप में सवार 40-50 से अधिक लोग घायल, सूचना पर मौके पर पहुंची बस्सी थाना पुलिस, घायलों को बस्सी उप जिला अस्पताल में कराया भर्ती...#RajasthanWithFirstIndia @jaipur_police pic.twitter.com/UOjTcCJiVk
उप जिला अस्पताल इंचार्ज डॉ. विजेंद्र सिंह मीणा के नेतृत्व में इलाज चल रहा है. वहीं इमरजेंसी मेडिसन डॉ. संतोष मोहन शर्मा इलाज में जुटे. सरकारी एंबुलेंस कम पड़ी तो निजी एंबुलेंस कर सुविधा उपलब्ध करवाई गई. बस्सी थाना प्रभारी राण सिंह ने बताया कि सिकंदरा डोलिका राजवास से जोबनेर सवामणी में सभी लोग जा रहे थे.