हिण्डौन सिटी में बड़ा हादसा, विद्युत करंट लगने से दो युवकों की हुई मौत

हिण्डौन सिटी में बड़ा हादसा, विद्युत करंट लगने से दो युवकों की हुई मौत

करौलीः हिण्डौन सिटी में विद्युत करंट लगने से दो युवकों की मौत हो गई है. हिण्डौन के अलीपुरा और कसाने का नगला गांवों में अलग-अलग घटना हुई. अलीपुरा निवासी नगेंद्र शर्मा और कसाने का नगला निवासी रोशन सिंह गुर्जर की मौत हुई. 

खेतों में कृषि कार्य करते समय करंट लगना मौत का कारण बताया जा रहा है. परिजनों ने दोनों को हिण्डौन के जिला अस्पताल पहुंचाया था. चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए.