नागौर में बड़ा हादसा, खदान में डूबने से 8 वर्षीय मासूम बालिका की मौत

नागौर में बड़ा हादसा, खदान में डूबने से 8 वर्षीय मासूम बालिका की मौत

नागौरः नागौर के खींवसर उपखंड इलाके के भेड़ गांव में बड़ा हादसा हुआ है. खदान में डूबने से 8 वर्षीय मासूम बालिका की मौत हो गई है. भेड़ गांव की सरहद व खिचड़ी की ढाणी के पास की ये घटना है. घर से बकरियां चराने के लिए निकली थी, पैर फिसलने से खदान में गिरने से मौत हो गई. 

स्थानीय गोताखोरों व सिविल डिफेंस के प्रयासों से शव बाहर निकाला गया. सरोज कंवर पुत्री मांगूसिंग की मौत हुई. पांचौड़ी थाना पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया है.