जैसलमेरः जैसलमेर के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में बड़ा हादसा हुआ है. जहां युद्धाभ्यास के दौरान अचानक मोर्टार बम फट गया.मोर्टार बम फटने से BSF के तीन जवान घायल हो गए है. सभी घायलों को पोकरण अस्पताल पहुंचाया गया है.
हादसे में जवान उदय, सुविमल, अभिषेक घायल हुए है. जिनसे मिलने BSF CO रणवीर सिंह अस्पताल पहुंचे है. और जवानों से मामले की जानकारी ले रहे है.
#Jaisalmer #पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में बड़ा हादसा
— First India News (@1stIndiaNews) September 20, 2024
मोर्टार बम फटने से BSF के तीन जवान हुए घायल, युद्धाभ्यास के दौरान अचानक फटा मोर्टार बम, सभी घायलों को पहुंचाया गया पोकरण अस्पताल...#RajasthanWithFirstIndia @BSF_Rajasthan pic.twitter.com/ZDbzZZWfYM