कोटा रिवर फ्रंट पर बड़ा हादसा, वर्ल्ड की सबसे बड़ी घंटी निकालने के दौरान इंजीनियर और मजदूर की मौत

कोटा: कोटा के रिवर फ्रंट पर आज एक बड़ा हादसा हो गया. हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई और ईलाज के दौरान हादसे में घंटे को ढलमे वाले घायल इंजीनीयर देवेन्द्र आर्य ने भी दम तोड़ दिया.

कोटा नगर विकास न्यास के अधिशाषी अभियन्ता कमल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि चंबल रिवर फ्रंट पर वर्ल्ड का सबसे बड़ा घंटा बनाया गया था, जिसका वजन 79000 किलो है. इस घंटे को विशेष तकनीक से लंबी मेहनत के बाद तैयार किया गया था. इस घंटे को पिछले कुछ समय से मोल्ड बॉक्स के अंदर पैक रखा गया था, जिसे खोल जा रहा था. 

आज दोपहर इंजीनियर आर्य घंटे को मोल्ड बॉक्स से बाहर निकालने के लिए उपर चढ़े, तभी वे 35 फ़ीट से अचानक नीचे गिर पड़े. हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. इससे पहले घंटे की ढलाई को लेकर आर्य की आर्किटेक्ट अनूप भरतरिया से अनबन भी हुयी थी लेकिन घंटे को निकालने के लिये आर्य को फिर से बुलाया गया था.