जयपुरः SOG ने बड़ी कार्रवाई की है. डमी अभ्यर्थियों के माध्यम से परीक्षा पास कर चयनित अभ्यर्थी और परीक्षार्थी गिरफ्तार किया गया है. वर्ष 2023 में सामान्य ज्ञान और शैक्षिक मनोविज्ञान विषय की परीक्षा हुई थी. SOG ने 5-5 हजार रुपए के 2 इनामी दिनेश विश्नोई और दिनेश कुमार को गिरफ्तार किया.
दिनेश विश्नोई को महाराष्ट्र और दिनेश कुमार को जयपुर से गिरफ्तार किया. दिनेश कुमार धोखाधड़ी से परीक्षा पास कर विज्ञान के वरिष्ठ अध्यापक पद पर चयनित हुआ. अब दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.