पालीः जोधपुर ग्रामीण ACB ने पाली में बड़ी कार्रवाई की है. तहसील कार्यालय का कनिष्ठ सहायक नरेन्द्र को ट्रैप किया गया है. ACB ने नरेन्द्र को 8 हजार की रिश्वत लेते दबोचा है.
जोधपुर ग्रामीण ACB की पाली में कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) May 17, 2024
तहसील कार्यालय का कनिष्ठ सहायक नरेन्द्र ट्रैप, ACB ने नरेन्द्र को 8 हजार की रिश्वत लेते दबोचा...#Jodhpur #RajasthanWithFirstIndia #ACB #ACBTrap @navinsharmabki pic.twitter.com/6Ncx04OZ9t
मिली जानकारी के मुताबिक मूल निवास प्रमाण पत्र बनाने की एवज में 15 हजार रुपए की घूस मांगी थी. ऐसे में मामले की सूचना एसीबी को मिलने पर टीम ने कार्रवाई करते हुए मंसूबों पर पानी फेर दिया. ACB ASP पारस सोनी ने कार्रवाई को अंजाम दिया है.