VIDEO: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 396 RAS अधिकारियों के हुए तबादले

जयपुर: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. 396 RAS अधिकारियों के तबादले हुए हैं. इसको लेकर कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए है.

इन RAS अधिकारियों का हुआ तबादला

सुभाष महरिया को लगाया सलाहकार(कार्मिक) रीको,जयपुर

छोगाराम देवासी को लगाया CEO,जिला परिषद,EGS,माडा,पाली

श्वेता फगेड़िया को लगाया रजिस्ट्रार,मोहनलाल सुखाड़िया विवि

सीमा कुमार को लगाया सचिव,राजस्थान आवासन मंडल,जयपुर

बिंदु करुणाकर को लगाया अतिरिक्त निदेशक,महिला अधिकारिता विभाग

आशु चौधरी को लगाया संयुक्त शासन सचिव,खान(ग्रुप-1) विभाग,जयपुर

दाताराम को लगाया संयुक्त शासन सचिव,गृह विभाग,जयपुर

नीतू राजेश्वर को लगाया संयुक्त शासन सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग

मोहम्मद अबूबक्र को लगाया संयुक्त संयुक्त शासन सचिव,पर्यटन,जयपुर

शैलेंद्र देवड़ा को लगाया अतिरिक्त निदेशक,HCM रीपा,बीकानेर

RAS राजेंद्र सिंह- रजिस्ट्रार राजस्थान सिविल सेवा अपीलीय

RAS शाहीन अली खान- अतिरिक्त निदेशक HCM (रीपा) 

RAS मनीष गोयल- संयुक्त शासन सचिव शिक्षा (ग्रुप-2) 

RAS मातादीन मीणा- निदेशक,प्राच्य विद्या संस्थान जोधपुर 

RAS कमलराम मीणा- संयुक्त शासन सचिव,PWD 

RAS हिम्मत सिंह बारहठ- रजिस्ट्रार महात्मा गांधी दिव्यांग विवि जोधपुर 

RAS मूलचंद- सचिव,राजस्थान राज्य पाठ्य पुस्तक मंडल 

RAS अजय असवाल- अतिरिक्त आयुक्त,कॉलेज शिक्षा 

RAS सुखवीर सैनी- निदेशक,राज्य शैक्षिक प्रबंधन 

RAS हरफूल सिंह यादव- निदेशक,भाषा एवं पुस्तकालय विभाग जयपुर 

RAS राजेश वर्मा- कार्यकारी निदेशक,चिकित्सा सेवा निगम लिमिटेड 

RAS महेंद्र कुमार खींची- विशेषाधिकारी,UID प्रोजेक्ट IT 

RAS अवधेश सिंह - रजिस्ट्रार ,RU जयपुर 

RAS अजीत सिंह राजावत- अरिरिक्त संभागीय आयुक्त जोधपुर 

RAS राकेश शर्मा- अतिरिक्त निदेशक,पर्यटन विभाग जयपुर